चोरी की ई रिक्शा, चार बैटरी पुलिस ने की बरामद,दुकानदार गिरफ्तार
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर की नूरी मार्केट स्थित राजू इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर छापा मारकर उत्तराखंड के काशीपुर पुलिस ने चोर की निशान देही पर चोरी की चार बैटरी बरामद की हैं। पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के काशीपुर महेशपुरा रोड से 3 दिन पूर्व ई रिक्शा चोरी हुई थी और घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी थी ।सोमवार को आरोपी चोर की निशान देही पर नगर के नूरी मार्केट के निकट राजू दुकानदार से चोरी की चार बैटरी और नन्नूवाला गांव के जंगल में चोरी हुई ई-रिक्शा को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
उधर नूरी मार्केट स्थित मोहित बैटरी सर्विस नामक दुकानदार से भी ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव फोलादपुर निवासी एक व्यक्ति अपनी चोरी की बेटरी को तलाश करते-करते उक्त दुकान पर पहुंच गया और उसने अपनी चोरी हुई बैटरी दुकानदार के पास पहचान ली लेकिन बिना कार्रवाई के बैटरी स्वामी और दुकानदार दोनों लोगों ने आपस मे समझौता कर लिया। अब देखना यह है क्या चोरी की वारदातों पर पुलिस अंकुश लगा पाएगी या यूं ही चोरियां होती रहेगी।