यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर अपहरण की गई नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने बीती 4 सितंबर को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि गांव का ही निवासी विनोद कुमार पुत्र प्रीतम सिंह उसकी नाबालिग पुत्री को बेहला फुसला कर अपहरण कर ले गया है।
पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था और तभी से नाबालिग लड़की की तलाश में जुट गई थी। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने उत्तराखंड के हरिद्वार से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अपहरत नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है।