यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बीती रात चोरी हुई महेंद्रा पिकअप बिजनोर क्षेत्र से बरामद की गई है ।
नगर के मोहल्ला बहेड़ा वाला निवासी नफीस अहमद पुत्र रईस अहमद ने अपनी महेंद्रा पिकअप को बीती रात दस बजे कलेन्डर वाली मस्ज़िद के पास लगे ट्रांसफार्मर के निकट खड़ा कर दिया था और अपने घर चला गया था। बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे जब वह उक्त स्थान पर पँहुचा तो उसकी गाड़ी चोरी हो चुकी थी।गाड़ी स्वामी द्वारा तत्काल घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई जिसके बाद कोतवाली पुलिस भी तुरन्त हरकत में आ गई।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/youths-missing-report-filed/
उधर अज्ञात चोरों को भी भनक लग गई कि उनका बचना मुश्किल है और वह उक्त महेंद्रा पिकअप को बिजनोर क्षेत्र में लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए। इस तरह गाड़ी स्वामी भारी भरकम नुकसान से बाल बाल बच गया।कोतवाली पुलिस ने गाड़ी स्वामी के साथ पंहुचकर चोरी हुई गाड़ी को बरामद कर लिया है।