चोरी का खुलासा चोरी हुई महेंद्रा पिकअप पुलिस ने की बरामद

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  बीती रात चोरी हुई महेंद्रा पिकअप बिजनोर क्षेत्र से बरामद की गई है ।

Advertisements

 

नगर के मोहल्ला बहेड़ा वाला निवासी नफीस अहमद पुत्र रईस अहमद ने अपनी महेंद्रा पिकअप को बीती रात दस बजे कलेन्डर वाली मस्ज़िद के पास लगे ट्रांसफार्मर के निकट खड़ा कर दिया था और अपने घर चला गया था। बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे जब वह उक्त स्थान पर पँहुचा तो उसकी गाड़ी चोरी हो चुकी थी।गाड़ी स्वामी द्वारा तत्काल घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई जिसके बाद कोतवाली पुलिस भी तुरन्त हरकत में आ गई।

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/youths-missing-report-filed/

उधर अज्ञात चोरों को भी भनक लग गई कि उनका बचना मुश्किल है और वह उक्त महेंद्रा पिकअप को बिजनोर क्षेत्र में लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए। इस तरह गाड़ी स्वामी भारी भरकम नुकसान से बाल बाल बच गया।कोतवाली पुलिस ने गाड़ी स्वामी के साथ पंहुचकर चोरी हुई गाड़ी को बरामद कर लिया है।

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *