खनन से भरे 5 ओवरलोड डम्परों को पुलिस ने किया सीज़, हड़कम्प
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : खनन से भरे 5 ओवरलोड वाहनों को कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान सीज़ कर दिया है।इस कार्यवाही से एक बार फिर खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के आदेश पर और उपजिलाधिकारी अजय गौतम के पर्यवेक्षण में गुरुवार की शाम कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने खनन से भरे 5 डंपरों को सीज़ कर दिया है। इन सभी डंपरों में 5 सौ से लेकर 7 सौ कुंटल तक खनन भरा हुआ था। कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही से एक बार फिर खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है।