थाना कुतुबशेर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी
पुलिस टीम ने एक गुमशदा नाबालिक युवती सकुशल बरामद की
सहारनपुर: थाना कुतुबशेर प्रभारी चंद्रसैन सैनी की अपराध में लिप्त अपराधियों पर लगातार कार्यवाही जारी हैं।थाना कुतुबशेर प्रभारी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उप निरक्षक अनुज कुमार व कांस्टेबल पवित्र ने मुखबिर की सूचना पर एक शराब तस्कर नवल उर्फ नीटू पुत्र धर्मपाल निवासी जाटव नगर को नाला पटरी लुहानी सराय के पास से गिरफ्तार किया।पुलिस ने शराब तस्कर के पास 32 देसी शराब के बरामद किए.पुलिस ने युवक के विरुद्ध अपराध से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया।इसके अलावा पुलिस टीम उप निरक्षक दीपक कुमार व हेड कांस्टेबल ने एनडीपीएस एक्ट के वारंटी साजिद पुत्र बाहर अहमद निवासी एकता कॉलोनी को गिरफ्तार किया है।इसके अलावा पुलिस टीम उप निरक्षक दीपक कुमार, हेड कांस्टेबल यूसुफ अली व महिला कांस्टेबल शीतल अटवाल ने एक गुमशुदा नाबालिक युवती को सकुशल बरामद किया।पुलिस ने बताया युवती के पिता ने तहरीर देकर नाबालिक युवती के घर से कही चले जाने के संबंध में मामला दर्ज कराया गया था।मुकदमा दर्ज होने के पश्चात पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद किया हैं। आपको बता दे की एसएसपी विपिन ताड़ा व एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में थाना कुतुबशेर प्रभारी द्वारा अपराधो में लिप्त अपराधियो पर लगातार कार्यवाही जारी हैं।
