कोतवाली में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान 2 फरियादियों ने पहुंचकर शिकायतें दर्ज कराईं।
शनिवार को कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन रमेश चंद पांडे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमेें 2 फरियादियों ने पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। तहसीलदार ने शिकायतों के निस्तारण समय से करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है। इस दौरान नायब तहसीलदार अंकित गिरी, कोतवाली प्रभारी किरनपाल सिंह ,वरिष्ठ उप निरीक्षक बृजेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक बृजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।