स्विमिंग पूल संचालकों पर पुलिस कसेगी शिकंजा,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर में संचालित पांच स्विमिंग पुल के संचालकों को कोतवाली पुलिस ने कड़ी चेतावनी जारी कर दी है।जिसमे कहा गया है कि नियम विरुद्ध संचालित स्विमिंग पूल के चलाये जाने पर संचालक खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
नगर में तीन स्विमिंग पूल रमनावाला रोड, एक स्विमिंग पूल उत्तराखंड राज्य की सीमा पर बिलाल मस्जिद के पास और एक स्विमिंग पूल वेयरहाउस के पीछे स्थित है। पुलिस ने स्विमिंग पूल संचालकों पर शिकंजा कस दिया है। प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्वाल ने संचालकों को से दो टूक कहा है कि स्विमिंग पूल में कोच लाइसेंस आदि सभी सुविधाएं न होने पर यदि स्विमिंग पूल चलता हुआ पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर संचालक को जेल भेजा जाएगा।बताते चलें कि नियम विरुद्ध चलाये जा रहे इन स्विमिंग पूलों में कोई ट्रेनर नही है और इसके चलते इन पूलों में कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।