दुर्घटनाओं को दावत दी रहे हैं सड़कों के गड्ढे, आना जाना हुआ दुश्वार,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 15 अगस्त तक सड़कों के गड्ढे भरे जाने के अधिकारियों के दावों की हवा निकल गयी है दो दिन से हो रही बरसात ने रही सही कसर पूरी कर दी है।
ठाकुरद्वारा मुरादाबाद और ठाकुरद्वारा स्योहारा मार्ग पर सड़कों के गड्ढे लोगो के लिए भारी मुसीबत बन गए हैं। दो दिन से हो रही बरसात के कारण इन गड्ढों की स्थिति और ज़्यादा खराब हो गई है। बरसाती पानी गड्ढों में भर जाने के कारण वाहन चालकों को इनकी गहराई का अंदाज़ा नही हो पाता है जिसके चलते बड़े वाहनों में टूटफूट तथा दो पहिया वाहनों के चालक दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। ऐसी हालत में ठाकुरद्वारा से स्योहारा या ठाकुरद्वारा से मुरादाबाद जाना बेहद जोखिम भरा हो गया है। पिछले माह एक राहत की खबर आई थी जिसमे कहा गया था कि 15 अगस्त से पहले सड़कों के गड्ढे भर दिए जाएंगे लेकिन ये केवल दावे ही साबित हुए ज़मीनी स्तर पर कोई कार्य नही हुआ।
बताते चलें कि इन्ही गड्ढों के कारण ठाकुरद्वारा मुरादाबाद मार्ग और ठाकुरद्वारा स्योहारा मार्ग पर अब तक सैकड़ों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिनमे दर्जनों लोगों की जान भी जा चुकी हैं लेकिन सम्बंधित विभाग और जिलास्तर के अधिकारियों की नींद नही खुली है