ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने प्रमोद कुमार व कोषाध्यक्ष बने राजेन्द्र सिंह दिवाकर
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को बार एसोसिएशन का चुनाव शांति पूर्वक संपन हुआ जिसमे एक सौ इकहत्तर मतदाताओं ने भाग लिया । मतदान के बाद मतगणना की गई जिसमे अध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार को 83 मत मिले प्रतिपक्ष उमेश कुमार गुप्ता को 13 वही चौधरी योगेंद्र सिंह को 75 मत मिले जिसमे प्रमोद कुमार ने अपने प्रतिपक्ष को 8 वोटो से हराकर जीत का परचम लहराया।वही कोषाध्यक्ष बने राजेन्द्र सिंह दिवाकर 103 मत हासिल कर जीत का परचम लहराया वही योगेन्द्र सिंह चौहान को 68 मत प्राप्त हुऐ जिसमे 35 मत से राजेन्द्र सिंह दिवाकर ने जीत का परचम लहराया।
उपाध्यक्ष पद पर अरुण कुमार भारद्वाज को 116 मत प्राप्त हुए
योगेन्द्र यादव को 110 मत प्राप्त हुए वही के० के० विश्नोई को 73 मत प्राप्त हुए जिसमे अरुण कुमार भारद्वाज ने 6 वोटो से जीत हासिल की।इस दौरान चुनाव अधिकारी हीरा लाल ,सफदर अली, सत्यवीर सिंह, आविद अली ,दानवीर त्यागी मौजूद रहे।