ईदुल अज़हा के पर्व पर मुल्क ओ मिल्लत की खुशहाली के लिए की गई दुआएं,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ईद उल अजहा की नमाज नगर की जामा मस्जिद छीपीयान के इमाम मुफ्ती कमरुद्दीन ने सैकड़ों नमाजियों को पढ़ाई और मुल्क में अमन और चैन के लिए दुआ की।
ईद उल अजहा की नमाज नगर की नगर की विभिन्न मस्जिदों व नगर की ईदगाहों के साथ-साथ ग्रामीण अंचल की ईदगाहों और मस्जिदों में परम्परा गत ढंग से अदा की गई, नमाज के बाद परंपरागत तरीकों से निर्धारित स्थान पर पशुओं की कुर्बानी दी गई।
ईद उल अजहा के पर्व पर नगरकी ईद गाहो परिसर में अलग अलग इमामों द्वारा ईद उलअजहा की नमाज सवेरे साढ़े छह बजे से आठ तक बजे अदा कराई गयी। इस मौके पर नगर स्थित मस्ज़िद छिपियान में ईद उल अजहा पर्व मनाने की विशेषताएं बताईं,इस दौरान मुफ्ती कमरुद्दीन ने बयान करते हुए सभी लोगों से एक दूसरे का सम्मान करने और सभी धर्म के लोगों से मोहब्बत से पेश आने का आह्वान किया, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पशुओं की कुर्बानी देना मात्र ही इबादत नहीं बल्कि अपने अंदर की बुराइयां भी कुर्बान करके अच्छाइयों को अपनाना मुख्य कार्य होना चाहिए। नमाज के बाद उन्होंने मुल्क और मिल्लत की तरक्की के लिए विशेष दुआ की। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की, इसके बाद सभी लोग कुर्बान गाह के लिए अपने अपने पशुओं की कुर्बानी देने के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।