अयोध्या राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी बैठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और चंपत राय ने मांगा सहयोग

Advertisements

देवबक्श वर्मा

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की धर्म नगरी अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर व मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है तैयारियां तेज होती जा रही है निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है।

 

Advertisements

https://www.thegreatnews.in/bharat/shamis-power-on-the-field-again-today-diwali-india-defeated-new-zealand-shamis-power-on-the-field/

राम पथ भक्ति पथ आज मार्ग का निर्माण तेजी से चल रहा है एयरपोर्ट का भी कार्य तेजी से चल रहा है मंदिर निर्माण का भी कार्य तेजी के साथ चल रहा है ऐसे में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी के मद्देनजर अयोध्या पहुंचे कृषि मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही अयोध्या पहुंचे और उन्होंने ने सर्किट हाउस के सभागार में स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक किया तथा राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, व स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे ।

 

 

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का ने कहा की 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भ गृह में भगवान राम लला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा करेंगे उस अवसर पर समारोह पूर्वक कार्यक्रम संपन्न होगा , समारोह मैं विदेश के कोने-कोने से साधु संत व महात्मा,आएंगे उनके रहने खाने उनके स्वागत कीभव्यतैयारी हो रही , स्वागत में अयोध्या वासियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी उस, ऐतिहासिक क्षण को स्थानीय व्यापारी संवारे, आए हुए अतिथियों का करें स्वागत, करेंसूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सनातन धर्म पर हो रही टिप्पणी को लेकर कहा कि आज से नहीं पिछले सैकड़ो वर्षों से सनातन धर्म और आस्थाओं पर चोट करने का काम किया जा रहा है, यह साजिश कभी सफल नहीं हो पाई, मुगलों ने भी किया, अंग्रेजों ने भी किया, कुछ आज के लोग भी कर रहे हैं,

 

 

 

हमारी सनातन धर्म आस्था काफी पुरातन है और भारत के आम आदमी के दिलों में गहराइयों तक बसी है, एक दिन आएगा आने वाले दिनों में जनता उनको दंड देगी और ऐसा दंड देगी कि जिंदगी भर याद करेंगे,सपा कांग्रेस की आरोप प्रत्यारोप पर कहा कांग्रेस कहती है सपा धोखा दे रही है सपा कहती है कांग्रेस धोखा दे रही है, दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं, यही चरित्र है, यह उसका चेहरा है, जब चुनाव की घोषणा होती है चुनाव के समय में यूनाइटेड हो जाते हैं और चुनाव आते-आते डिवाइडेड हो जाते हैं, यह हमेशा भाजपा को रोकने के लिए अवरोध हैंl

Advertisements

Leave a Comment