यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर स्थित कृषक इण्टर कालेज में शासन के निर्देशानुसार स्वच्छांजलि कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ॰ बलराम सिहं ने स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों के साथ श्रमदान किया व विद्यालय परिसर की भी साफ- सफाई की।इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारा स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ कार्यालय हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/health-fair-organized-under-ayushman-bhava/
, घर- स्कूल- कालेज या सार्वजनिक स्थल सभी को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी हैं स्वच्छ समाज स्वस्थ समाज के प्रति सभी को सजग होना चाहिए स्वच्छांजलि स्वच्छता गतिविधियों के लिए समर्पित अभियान है स्वच्छता के लिए श्रमदान हम सबकी जिम्मेदारी है। इस दौरान कपिल कुमार,त्रिलोकचन्द, कमल जोशी, प्रभाकर सिहं,राजपाल सिहं, विपिन कुमार,मंगेश कुमार, कृष्ण कुमार,मौ.असरार तसलीम अहमद, लवकुश कुमार,नीरज कुमार, सतीश प्रकाश,रोहित आदि उपस्थित रहे।