विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किए गए
फै़याज़ सागरी
शाहजहांपुर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम में एमबीबीएस 2022 बैच की श्रेया श्रीवास्तव , आदर्श त्रिपाठी एवम अन्य छात्र छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए ।
छात्र छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जनजागृक्त हेतु रंगोली एवं पोस्टर भी बनाए गए । कार्यक्रम के अंत में राजकीय मेडिकल कॉलेज कैंपस में एन एम सी के सदस्य डॉ विजयेंद्र जी, डॉ मनीष भूषण पांडेय एवं संकाय सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।