मणिपुर की घटनाओं पर प्रगतिशील छात्र यूनियन, अखिल भारतीय किसान सभा व खेत मजदूर यूनियन ने किया प्रदर्शन

Advertisements

मणिपुर की घटनाओं पर प्रगतिशील छात्र यूनियन, अखिल भारतीय किसान सभा व खेत मजदूर यूनियन ने किया प्रदर्शन

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ हुई नग्न बर्बरता एवं हिंसा को लेकर प्रगतिशील छात्र यूनियन, अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने सामुहिक रूप से धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है।

 

Advertisements

मंगलवार को प्रगतिशील छात्र यूनियन, अखिल भारतीय किसान सभा व अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने सामुहिक रूप से मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ हुई बर्बरता पूर्ण घटनाओं और हिंसा की घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जताते हुए पुराने एस डी एम कोर्ट परिसर में धरना देते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा को एक ज्ञापन भी सौंपा । ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कई माह से मणिपुर राज्य हिंसा की आग में जल रहा है।इन घटनाओं में हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं जबकि सेकड़ो लोगो की जान जा चुकी है।

 

 

 

ज्ञापन में कहा गया है कि मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाओं को सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है जिसमे महिलाओं को निवस्त्र करके उनके साथ घिनोना कृत्य किया जा रहा है। राज्य सरकार की नाक के नीचे हो रहे इस कुकृत्य पर सरकार खामोश होकर तमाशाई बनी हुई है। इस पूरे प्रकरण में सबसे ज़्यादा शर्मनाक बात ये है कि खुद को चौकीदार बताने वाले प्रधानमंत्री इस सबसे बेखबर होकर विदेशों में आराम से घूम रहे हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि भाजपा सरकार दूसरे गैर भाजपाई राज्य की घटनाओं को उठाकर मणिपुर की घटनाओं पर पर्दा डालने की नाकाम कोशिश कर रही है।

 

 

ज्ञापन में मांग की गई है कि मणिपुर सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए, आदिवासी महिलाओं के साथ हुए अत्यचार की निष्पक्ष जांच हो,और इस घटना में लिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए,पीड़ित परिवारों को 50 , 50 लाख रुपये का मुआवजा दिलाया जाए, सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और राज्य में शांति बहाल कर बेघर लोगों को पुनर्वासित किया जाए। इस दौरान स्थानीय मुद्दों को भी ज्ञापन में उठाते हुए कहा गया है कि बाढ़ से प्रभावित हुई फसलों का मुआवजा दिलाया जाए, बिजली बिलों में होने वाली धांधली पर रोक लगाई जाए और आवारा पशुओं को नियंत्रित किया जाए। इस मौके पर जाबिर अली, गुलशेर अली , डॉ सईद सिद्दीकी,वीर सिंह, त्रिमल सिंह शाकिर अली प्रीतम सिंह,आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *