गौ कशी के आरोपी की 16 लाख रुपये की संपत्ति को किया कुर्क
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : उच्चाधिकारियों के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पेशेवर गौकशी करने वाले तथा आपराधिक क्रिया कलापों से संपत्ति अर्जित करने के आरोपी अफजाल पुत्र अनवर निवासी मलकपुर सेमली थाना डिलारी की 16 लाख 6 हज़ार रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है। बताया गया है।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/bjp-held-a-meeting-regarding-gaon-chalo-campaign/
कि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पुलिस क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा, नायब तहसील दार के नेतृत्व में आरोपी की भूमि गाटा संख्या 62 में बने 85. 5 वर्ग मीटर में बने मकान को कोतवाली पुलिस ने कुर्क किया है। उक्त आरोपी पर पशुक्रूरता, गौवध अधिनियम, व गैंगस्टर जैसे मुकदमे दर्ज हैं।