धर्मशाला की भूमि पर कब्जा दिलाने की मांग को लेकर एस डी एम कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दलित समाज के लोगों ने भारी संख्या में एकत्र होकर जाटवान धर्मशाला की जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और भूमि पर कब्जा दिलाने की मांग की।
सोमवार को नगर निवासी शेर सिंह के नेतृत्व में दलित समाज के सैकड़ो महिला पुरुषों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए नगर के मौजा फतह उल्लागंज में गाटा संख्या 268 और 256 में 0,170 है0 राजस्व अभिलेखों में धर्मशाला जाटवान के नाम से अंकित भूमि पर कब्जा दिलाने की मांग की। बताया गया है।
कि राजस्व परिषद इलाहाबाद के द्वारा पारित आदेश उपजिलाधिकारी के आदेश के अनुसार ग्राम फतहउल्लागंज के गाटा संख्या 256में विनिमय से प्राप्त भूमि का सीमांकन कराकर कब्ज़ा कराये जाने की मांग की है। प्रदर्शन में राजेश सिंह विशाल सुनील कुमार गोपाल सिंह कमल सिंह कलुआ विपिन कृपाल सिंह राकेश कुमार राजेंद्र कुमार विक्रम ओम प्रकाश गौरव कुमार मोहित आदि मौजूद रहे