बारिश होने से भीषण गर्मी और उमस से मिली राहत,जलभराव हुई परेशानी,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बारिश होने से मौसम का मिजाज बदल गया और भीषण गर्मी और उमस से लोगों का राहत मिल गई। वहीं जगह-जगह बरसाती पानी भर जाने से लोगों को आवा गमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
कई दिनों से सुबह से ही तेज धूप और उमस भरी गर्मी होने से लोग परेशान थे लेकिन एक दिन पहले दोपहर के समय अचानक मौसम का मिजाज बदल गया व आसमान में काले घने बादल छा गए और तेज बारिश होने लगी इसी तरह बुधवार को भी चारो ओर से बादल घिर आये और एक बार फिर से बारिश हो गई जिससे कई स्थानों पर बरसाती पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं बाजारों में भी लोगों की रौनक कम रही। शाम तक रुक रुक कर हुई बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया और भीषण गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिल गई।
नगर में कई स्थानों पर बरसाती पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालाकि बारिश रुकने के बाद बरसाती पानी नालें नालियों से होता हुआ शहर से बाहर निकल गया। लेकिन कई इलाकों में सड़कें खराब होने तथा निचले रास्तों में पानी काफी देर तक भरा रहा।