नगर व पूरे क्षेत्र भर में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बहन भाई के पवित्र प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी दीर्घ आयु की कामना की। वहीं भाइयों ने बहनों को उपहार देकर उम्र भर रक्षा का वचन दिया।सोमवार को नगर व देहात क्षेत्र में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया।
रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों ने भाइयों को तिलक कर और कलाई पर राखी बांधकर उनकी दीर्घ आयु की कामना की और मिठाई खिलाई। भाइयों ने बहनों को उपहार देकर उम्र भर उनकी रक्षा का वचन दिया। उधर कोतवाली पुलिस ने भी रक्षा बंधन पर छुट्टी न मिलने पर कोतवाली में ही त्योहार मनाया इस दौरान कोतवाली प्रभारी राजीव चौधरी को महिला कांस्टेबल ने राखी बांधी। बाजारों में राखी की दुकानों पर रौनक छाई रही। मिठाई की दुकानों पर भी खरीदारों की भारी भीड़ लगी रही।
इसेंट:- बसों में रही खचाखच भीड़,
रक्षाबंधन के पर्व पर बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ जमा रही। बसे यात्रियों से खचाखच भरी रही। सवारियों को अपने गंतव्य पर जाने के लिए बस अड्डे पर काफी समय तक खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत हाईवे पर लगातार पुलिस पेट्रोलिंग करती रही।