संचारी रोगों की जागरूकता के लिए निकाली रैली

Advertisements

संचारी रोगों की जागरूकता के लिए निकाली रैली

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : उच्च प्राथमिक विद्यालय टांडा आलम कंपोजिट कक्षा 1 से 8 विकास क्षेत्र ठाकुरद्वारा में विद्यालय के स्टाफ सहित समस्त बच्चों ने ग्राम टांडा आलम और असालतपुर में घूम कर स्कूल चलो अभियान तथा संचारी रोगों से जागरूकता संबंधी रैली निकाली।

Advertisements

विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में अब एनसीईआरटी की पुस्तकों से शिक्षण कार्य किया जाता है तथा बच्चों को निशुल्क जूता- मोजा, किताबें मध्याह्न भोजन,खेल का सामान, फल, दूध फोलिक एसिड की टेबलेट मुफ्त दी जाती हैं तथा छात्रों को प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है।नरेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि 1 अप्रैल से नया सत्र आरंभ हो चुका है। सभी अपने बच्चों को कायाकल्प से सुसज्जित विद्यालयों में अपने बच्चों का नामांकन कराएं तथा संचारी रोगों से अपने आप को बचाएं। कहीं गंदा पानी ना एकत्रित होने दें,मच्छरदानी का प्रयोग करें, घर में साफ सफाई रखें।

रैली में अनिल कुमार कुलदीप सिंह,नरेश चंचल, नाजिम, मोहिनी व्यास, कवीन्द्रपाल सिंह और रामपाल सिंह आदि ने सहयोग किया।

Advertisements

Leave a Comment