घर घर जाकर रामभक्तों ने अक्षत व निमंत्रण पत्र वितरित किए।
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : समर्पण लेने आये थे,
निमंत्रण भी देने आएंगे,
हर मंदिर को दिव्य व भव्य,
हर मोहल्ला अयोध्या बनाएंगे,
इस नारे के साथ सोमवार को
विधानसभा क्षेत्र के गाँव शरीफनगर मे राम भक्तों की टोली ने विधानसभा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या से आए पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र घर-घर जाकर वितरित किये। साथ ही 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम जन्मभूमि के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव हेतु सभी ग्रामवासियो रामभक्त परिवारों को दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में कपिल चौहान, नीरज सिंह, मोखी सिंह, राधेश्याम पटवारी, डॉ स्वतंत्र, भूपेन्द्र कुमार, हनी, ब्रजराज सिंह , भीम सिंह, विशाल कुमार, एवं विशाल संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे।उधर प्रधानमंत्री के आह्वान पर14 जनवरी से 22 जनवरी तक चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह व उनके साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने शरीफ़ नगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में साफ सफाई अभियान चलाया।