रामनगर पुलिस का प्रभावी एक्शन आगजनी, मारपीट व पथराव के आरोपियों को किया गिरफ्तार

Advertisements

रामनगर पुलिस का प्रभावी एक्शन आगजनी, मारपीट व पथराव के आरोपियों को किया गिरफ्तार

स्थान: रामनगर, उत्तराखण्ड

संवाददाता: सलीम अहमद साहिल 

Advertisements

 

रामनगर: जनपद नैनीताल के रामनगर क्षेत्र में हुई मारपीट, पथराव और आगजनी की एक गंभीर घटना के बाद पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी कर ली है।

 

दिनांक 08.12.2023 को थाना रामनगर में वादीनी तहजीब बानो पत्नी मेहताब, निवासी ग्राम हिम्मतपुर, ब्लॉक पीरूमदारा, ने तहरीर दी थी कि कुछ लोगों ने एक राय होकर उनके घर पर लाठी-डंडों से हमला किया, गाली-गलौज की, पथराव किया और फिर आगजनी जैसी गंभीर घटना को अंजाम दिया। इस शिकायत के आधार पर एफआईआर संख्या 523/23, धारा 147/148/149/323/336/436/504 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

 

पुलिस की कार्रवाई नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार एवं प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद अभियुक्त सतपाल सिंह उर्फ सूरज चौधरी पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी पापड़ी, पीरूमदारा, उम्र 36 वर्ष को सहारफाटा, लमगढ़ा (अल्मोड़ा) से पूरण शर्मा पुत्र मथुरादत्त शर्मा, निवासी हिम्मतपुर ब्लॉक, पीरूमदारा, रामनगर, उम्र 61 वर्ष को पीरूमदारा पुलिस चौकी गेट से गिरफ्तार किया गया।

 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की तैयारी कर ली है।

 

रामनगर पुलिस की एक और कुशलता भरी कार्रवाई

रामनगर पुलिस की यह कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि जनपद पुलिस अपराध के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने को तैयार नहीं है। चाहे वह नशे के विरुद्ध बड़े अभियान हों, गैंगस्टर तत्वों की धरपकड़ या फिर घरेलू और सामूहिक विवादों में त्वरित कार्रवाई, पुलिस का रवैया पूरी तरह से निष्पक्ष और संवेदनशील नजर आ रहा है।

 

कुछ ही दिन पहले ग्राम पीपलसाना में अवैध अफीम की खेती करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी भी इसी तत्परता का उदाहरण है। वहीं, गैंग बनाकर दहशत फैलाने वाले मंकू गैंग के लीडर की गिरफ्तारी आदि भी रामनगर पुलिस की रणनीतिक कार्रवाई का अहम हिस्सा रही।

 

रामनगर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की जानकारी हो, तो वे बेहिचक पुलिस को सूचना दें। कानून व्यवस्था को बनाए रखने में जनता की भूमिका उतनी ही अहम है जितनी कि पुलिस की है।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *