रिपोर्ट दर्ज नही हुई तो भूख हड़ताल पर बैठेगी रेप पीड़िता, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रेप पीड़िता ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि यदि उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की गई तो वह बच्चों सहित एस एस पी कार्यालय पर भूखहड़ताल पर बैठ जाएगी।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने साथ गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा रेप किये जाने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि उसने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की थी लेकिन न तो पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और न ही उसकी रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने आरोपी से हमसाज होकर लीपा पोती कर दी।
इसके बाद से आरोपी पक्ष के हौसले बुलंद हैं और वह उसके परिवार को बर्बाद करने तथा जान से मारने की धमकियां अलग अलग मोबाइल नंबर से दे रहे हैं।
पीड़िता का कहना है कि समय रहते उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की जाती है तो वह अपने बच्चों सहित एस एस पी या डी आई जी कार्यालय पर भूखहड़ताल पर बैठ जाएगी और अपनी जान दे देगी।