यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : आधार कार्ड बनवाने के लिए आई महिला को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार करने तथा उसका अश्लील वीडियो बनाने की शिकायत पीड़िता द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से की गई है। महिला का ये भी आरोप है कि लगातार उसका शारीरिक शोषण करने के बाद अब उसके साथ मारपीट की जा रही है।
थाना डिलारी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर शिकायत की है कि कुछ समय पूर्व वह कोतवाली क्षेत्र के गांव शरीफनगर में एक व्यक्ति के पास अपना आधार कार्ड बनवाने गई थी। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने मीठी मीठी बातें कर उसे कोल्डड्रिंक पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गई। जब उसकी बेहोशी टूटी तो वह नग्न अवस्था में एक बेड पर पड़ी थी। उसने उस व्यक्ति से कहा कि मैं एक तलाक शुदा महिला हूं तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया तो उक्त आरोपी ने उससे कहा कि मैने तेरी अश्लील वीडियो बना ली है अगर तूने इस बात का कंही ज़िक्र किया तो उसे वायरल कर दूंगा । बाद में उसने कहा कि मेरी भी शादी नही हुई है और मैं तुमसे शादी कर लूंगा।महिला का आरोप है कि इसके बाद आरोपी लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा और वह गर्भवती हो गई लेकिन आरोपी ने बहाने बाज़ी कर उसका गर्भ गिरवा दिया और कहा कि शादी के बाद बच्चा पैदा कर लेंगे। वायदे के अनुसार जब वह आरोपी के घर पँहुची तो आरोपी व उसके परिजनों ने उसके साथ गाली गलौज व मारपीटकर उसे घर से निकाल दिया और आरोपी ने शादी से साफ मना कर दिया।बीती 12 अक्टूबर को उसके साथ पुनः उक्त सभी लोगो ने मारपीट की मारपीट के कारण उसे अंदुरुनी चोट लगी जिससे इसके गुप्तांग से खून आने लगा और वह बेहोश हो गई। महिला को108 एम्बुलेंस की मदद से नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।