झमाझम बारिश से भयंकर गर्मी से मिली राहत,लेकिन जल भराव से खड़ी हुई समस्या,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पिछले कई दिनों से भयंकर धूप और तेज गर्मी से जूझ ररहे थे लोग लोगों को आखिरकार राहत मिल गई। अचानक हुई बारिश ने पूरे क्षेत्र का मौसम बदल दिया। बारिश की पहली फुहार गिरते ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया। उधर बारिश होते ही नाले नालियां उफान पर आ गए जिससे नगर के अनेक स्थानों पर जलभराव की समस्या खड़ी हो गई। बारिश होने के बाद
लोगों ने घरों से बाहर निकल कर बारिश का आनंद लिया। बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। वहीं तेज गर्मी से बेहाल किसानों के चेहरों पर भी राहत की मुस्कान लौट आई क्योंकि इस बारिश से खेतों को भी फायदा मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों तक बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। तापमान में गिरावट से अब लोगों को गर्म हवाओं और लू से राहत मिलेगी।
बारिश से किसानों को बड़ा फायदा पहुंचा है। इस बारिश से आम की फसल के साथ साथ गन्ने की फसल को भी काफी फायदा पहुंचेगा। बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। उधर नगर के अनेक स्थानों पर जलभराव देखने को मिला जिसने नगर पालिका द्वारा कराई गयी नालो की सफाई की पोल खोल कर दी है। इस दौरान नाले नालियां उफ़न कर बाहर आ गए और सड़कों तथा नगर की अनेक गलियों में पानी भर गया जिससे लोगो का घर से निकलना दूभर हो गया।