मारपीट कर घायल करने की शिकायत पर कई आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गाली गलौज व मारपीट की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मानपुर दत्तराम निवासी कृष्ण कुमार शर्मा पुत्र रामचरण ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की है कि14 अक्टूबर को शाम 5 बजे उसके पुत्र इंद्रेश शर्मा, और रुद्र शर्मा, आरती को लेकर ग्राम गोपीवाला गए थे।आरोप है कि वँहा अंकित पुत्र सुनील कुमार, अर्जुन व सचिन पुत्रगण निरंजन,तथा कुछ अज्ञात लोगों ने तीनों को गंदी गंदी गालियां देते हुए लाठी डंडों से बुरी तरह मारपीट की जिससे तीनों के सर से खून बहने लगा। इस घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है