मारपीट और दहेज उत्पीड़न की शिकायत के 9 दिन बाद भी नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट, अब एस एस पी से लगाई गुहार,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दहेज लोभियों द्वारा दो लाख रुपए लाने की मांग को लेकर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिए जाने के मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दहेज लोभियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी थी।
लेकिन 9 दिन के बाद भी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नही की जिसपर पीड़िता ने एस एस पी को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव शरीफ नगर निवासी विवाहिता ने बताया है कि मेरी शादी 08 सितंबर 2018 को थाना भोजपुर निवासी के साथ हुई थी। शादी में मेरे माँ बाप ने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया था। शादी में मिले दहेज से नाखुश दहेज लोभी ससुराल पक्ष के लोग दहेज में दो लाख रुपए देने की मांग करने लगे और मांग पूरी न होने पर उसको मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। विवाहिता ने दो लाख रुपए देने की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो दहेज लोभी ससुराल पक्ष के लोगों ने एक राय होकर गाली गलौच करते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया।
7 फ़रवरी को मेरे पति काम से बाहर गए हुए थे तभी मौका पाकर देवर पीड़िता के कमरे में घुस आया और अश्लील हरकतें करने लगा जिसपर पीड़िता के विरोध करने पर पीड़िता को छोड़ के भाग गया शाम को पति के आने पर पीड़िता ने उसके साथ हुई घटना के बारे में पति को बताया तो पति आग बबूला हो गया और पीड़िता के साथ मारपीट करने लगा पीड़िता ने विरोध किया तो धक्का देकर घर से निकाल कर दो लाख रुपए लाने पर ही घर मे आने की बात कही।
9 दिन पहले पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दहेज लोभियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी लेकिन कोतवाली पुलिस ने उसकी शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया। परेशान पीड़िता ने शुक्रवार को मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।