नाला निर्माण मे हो रही धांधली,भाजपा नेता ने की एसडीएम से शिकायत
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर के वार्ड नंबर 19 मे नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाए जा रहे नाले मे भारी धांधली की जा रही है,जिसकी शिकायत वरिष्ठ भाजपा नेता नागेंद्र लांबा ने एसडीएम प्रीति सिंह से की है
बता दें कि वार्ड 19 मोहल्ला सैफीयान मे 8 से 10 लाख रूपये की लागत से लगभग 35 मीटर लंबे नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जहां नाला निर्माण मे इस्तेमाल की जा रही सामग्री सारी धांधली की पोल खोल रही है,नाले के निर्माण मे सभी मानकों को ताख पर रखते हुए ठेकेदार सोयम व दोयम दर्जे की ईंट का इस्तेमाल कर रहा है,वहीं सीमेंट मसाले मे भी खानापूर्ति की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों को चिंता सता रही है कि आने वाले दिनों मे बरसात होनी शुरू हो जाएगी ऐसे घटिया सामग्री से बना नाला एक दो बरसातों मे ही जवाब दे जाएगा।
सोमवार को मामले मे वरिष्ठ भाजपा नेता नागेंद्र लांबा ने पुनः नगर पालिका प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए नाले का घटिया निर्माण कार्य को रोके जाने व ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है,भाजपा नेता का आरोप है कि पालिका अध्यक्ष अपने चहेतों को मोटा मुनाफा कमवाने के चक्कर मे सारे मानक दरकिनार कर रहे हैं।उपजिलाधिकारी ने मामले की जांच करा कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान पूर्व पालिका प्रत्याशी पवन पुष्पद, मिडीया प्रभारी कमलेश कुमार आदि मौजूद रहे