ब्लाक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में रितु को मिला प्रथम स्थान,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम रामुवाला गनेश स्थित श्री प्रवीन सिंह मेमोरियल इंटर कालेज में ब्लाक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में गांधी स्मारक इंटर कालेज सुरजननगर, ग्राम भारती सुरजननगर, राजकीय बालिका इंटर कालेज रामपुर घोघर, राजकीय बालिका इंटर कालेज ठाकुरद्वारा, सरस्वती विद्या मंदिर ठाकुरद्वारा, एस डी एच इंटर कालेज, मुस्लिम इंटर कालेज ठाकुरद्वारा,नव जागरण इंटर कालेज दुल्हापुर, रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज पसिया पुरा पदार्थ, आदि स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया।इस दौरान राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य और नोडल अधिकारी अनिल यादव और प्रवीन सिंह मेमोरियल इंटर कालेज के प्रबंधक सुभाष चन्द्र चौहान ने विज्ञान संगोष्ठी पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रधानाचार्य कमल कुमार चौहान ने बताया कि उक्त संगोष्ठी का आयोजन जिलाविद्यालय निरीक्षक के आदेश पर किया जा रहा है।बाद में निर्णायक मंडल के सदस्यों बालिका इंटर कालेज की अर्चना सिंह, राजकीय बालिका इंटर कालेज रामपुर घोघर की शगुफ्ता परवीन, राजकीय इंटर कालेज के वरुण शुक्ला ने परिणाम घोषित किया जिसमे प्रवीन सिंह मेमोरियल इंटर कालेज की छात्रा रितु को प्रथम स्थान, सरस्वती विद्या मंदिर के अंश आख्यान को द्वितीय स्थान, तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज रामपुर घोघर की छात्रा मन्नाल अर्शी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र कुमार द्वारा किया गया।