मानकों के अनुसार हो सड़क निर्माण, अन्यथा किया जाएगा विरोध,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में भिन्न-भिन्न विद्यालयों के छात्रों ने जवाहर नवोदय विद्यालय काले वाला की लिंक रोड पर विरोध प्रदर्शन किया तथा छोटे-छोटे छात्रों ने किसान नेता प्रीतम सिंह से शिकायत की कि रोड पर जगह-जगह पत्थर फैला दिया गया है।
जिससे साइकिले निकालने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान किसान नेता प्रीतम सिंह ने पी डब्लू डी के जे ई कमल हसन से दूरभाष द्वारा वार्ता कर कर मांग की कि नवोदय विद्यालय कालेवाला को जाने वाली सड़क का निर्माण मानक के अनुसार गुणवत्ता पूर्वक करवाया जाए तथा मानकों का प्रपत्र उपलब्ध कराया जाए ताकि मानकों के अनुसार सड़क का निर्माण करवाया जा सके और सड़क का निर्माण तत्काल करवाया जाए। जेई द्वारा आश्वासन दिया गया कि मानकों के अनुसार ही सड़क का निर्माण करवाया जाएगा और बताया कि पुरानी क्षतिग्रस्त पूरी सड़क को तोड़कर निर्माण नहीं करवाया जा सकता है।
क्योंकि केवल 10% पत्थर ही उपलब्ध होता है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर अच्छे ढंग से सड़क का निर्माण नहीं होता है तो निर्माण कार्य रुकवा दिया जाएगा। इस दौरान विनीत कुमार, सुधांशु, दीपक कुमार, शालू पाल, हर्ष हिमांशु, प्रशांत कुमार, आर्यन प्रियांशु चौहान, शादाब अली, लक्ष्य, आदि मौजूद रहे