सड़क निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए अन्यथा फिर से होगा धरना प्रदर्शन : राजीव कुमार यादव
फै़याज़ साग़री
शाहजहांपुर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष राजीव कुमार यादव के नेतृत्व में नगर आयुक्त नगर निगम शाहजहांपुर को संबोधित ज्ञापन अपर नगर आयुक्त शएस के सिंह को दिया।
ज्ञापन में कहा कि शाहबाज नगर रोड पंच पीर तिराहा से चांदनी वाली पुलिया तक की वर्षों से टूटी हुई सड़क जो कि सैनिक कॉलोनी, शांतिपुरम कॉलोनी से होकर जाती है l लगभग 23 से 24 गांव की आबादी को प्रभावित करती है यह रोड रिंग रोड को भी जोड़ती है यह रोड इतनी जर्जर हो चुकी है कि इसमें एक फिट से अधिक के गड्ढे हो चुके हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है l इस संबंध में आम आदमी पार्टी का 25 मार्च 2023 धरना प्रदर्शन हुआ था भूख हड़ताल पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव मोहम्मद हारुन एवं अन्य साथी बैठे थे।
नगर अपर आयुक्त ने 3 महीने के अंदर बजट आने पर पहली प्राथमिकता से सड़क निर्माण का आश्वासन देकर 8 अप्रैल 2023 को अनशन तुड़वाया था आज लगभग 15 महीने बीत चुके हैं अब तक सड़क निर्माण नहीं हो सका l आम आदमी पार्टी आपसे मांग करती है कि सड़क निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए अन्यथा फिर से धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
इस अवसर पर मोहम्मद हारुन, अखिलेश वर्मा, जोगेंद्र प्रजापति, जोगेंद्र प्रजापति, अनुराग रस्तोगी, मदनलाल अवनीश कुमार,कंबल सिंह, मोहम्मद असलम, अयूब खान आदि लोग उपस्थित रहे।