तिकोनिया के पास भूमि की नापतौल को लेकर चर्चाओं का दौर जारी,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तिकोनिया बस स्टैंड के आसपास राजस्व विभाग व नगर पालिका प्रशासन द्वारा भूमि की नापतौल को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का दौर जारी रहा।
गुरुवार को उपजिलाधिकारी के निर्देश पर नगर के तिकोनिया बस स्टैंड से लेकर धोबियान मस्ज़िद तथा दूसरी ओर कदीर तिराहे से तिकोनिया बस स्टैंड तक भूमि की नापतौल राजस्व विभाग तथा नगर पालिका प्रशासन द्वारा की गई है। बताया गया है कि गाटा संख्या180 सरकारी भूमि है और वर्तमान में ये मुख्य मार्ग है। बताते चलें कि हाल ही में नगर में तिकोनिया बस स्टैंड पर महाराणा प्रताप सिंह की मूर्ति लगाए जाने पर शासन की मुहर लग गई है और कयास लगाये जा रहे हैं कि इसी मूर्ति को लगाए जाने के लिए भूमि की नापतौल की जा रही है।उधर भूमि की नापतौल को लेकर नगर के उधोगपति परिवार को आशंका है कि उक्त मूर्ति उनकी दुकानों के आसपास तो नही लगाई जा रही है इस आशंका के चलते उधोगपति के पुत्र भी मौके पर मौजूद रहे तथा उन्होंने अपनी जायदाद से सम्बंधित दस्तावेज अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य को दिखाए तथा बताया कि उनकी उक्त भूमि पर सिविल न्यायालय ठाकुरद्वारा का आदेश है कि उनकी भूमि पर किसी तरह की कोई दखलंदाजी न की जाए।
इस आदेश को लेकर अधिशासी अधिकारी ने उनसे इसकी कॉपी नगर पालिका कार्यालय में जमा करने की बात कही है। इस नापतौल में मौके पर उपजिलाधिकारी प्रीती सिंह के अलावा राजस्व विभाग तथा नगर पालिका कर्मी मौजूद रहे।इस नापतौल को लेकर नगर में तरह तरह की चर्चाओं का माहौल बना हुआ है।