दुकान के गल्ले से दिन दहाड़े 7 हजार उड़ाए,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दिन दहाड़े दुकान के गल्ले से 7 हजार रुपये की चोरी की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है।
नगर में आएदिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं इसी क्रम में नगर के बड़ा बाजार निवासी मोहित कुमार पुत्र सीताराम ने कोतवाली पुलिस से शिकायत करते हुए कहा है कि वह अपनी दुकान से उठकर दुकान के ऊपर बने आवास में पेशाब करने के लिए गया था । इसी दौरान कोई अज्ञात चोर दुकान के गल्ले में रखी 7 हज़ार रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गया।
पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली पुलिस से मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।