सफाई मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसील दार को सौंपा

Advertisements

सफाई मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसील दार को सौंपा,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  उत्तरप्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के कार्यालय पर सफाई कर्मचारियों ने एकत्र होकर जिलाध्यक्ष राकेश दानव के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर नगर में नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित 6 सूत्रीय मांगपत्र नयाब तहसीलदार आदित्य कुमार को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गयी है कि सर्वोच्च न्यायालय की सवैधानिक पीठ के निर्णयानुसार वंचित सफाईकर्मी वाल्मीकि समाज के कल्याणार्थ पंजाब, हरियाणा, आन्ध्रप्रदेश एवं कर्नाटक प्रदेशों की भाँति उत्तर प्रदेश में भी अनुसूचित जाति/अनु० जनजाति के आरक्षित कोटे में उपवर्गीयकरण को लागू किया जाये, समूचे उत्तर प्रदेश में सेवानिवृत्ति के पश्चात सफाई कर्मचारियों के करीब 80000 पद रिक्त पड़े हुए हैं रिक्त पड़े पदों को भरे जाने हेतु भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की जाये,संविदा सफाई कर्मचारियों को शासनादेशानुसार नियमित किये जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाये, इस सन्दर्भ मे अवगत कराया जाना अति आवश्यक है। कि उ0प्र0 में सन 2005 के बाद से संविदा पृथा स्थानीय निकायों में अस्तित्व में आई है जिसमे समस्त संविदा कर्मचारियों को स्थाई किया जाने की मांग की है , आउट सोर्सिंग ड्राइवर स्थानीय निकायों में बड़े पैमाने पर अल्प वेतन भोगी के रूप में कार्यरत है। जिसमें आउट सोर्सिंग ड्राइवरों का मासिक वेत्तन 25 हजार रूपये किए जाने की मांग की गयी है। साथ ही वाल्मीकि समाज के व्यक्तियों को अपनी पार्टी से ज्यादा संख्या में राज्यसभा एवं विधानसभा व लोकसभा, विधान परिषद में समाज का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजे जाने की मांग की गयी है। इसके अलावा ज्ञापन में सफाईकर्मी वाल्मीकि समाज की कन्याओं को प्राथमिक शिक्षा से उच्च शिक्षा तक की शिक्षा को निःशुल्क किए जाने की मांग की है। इस दौरान ज्ञापन देने वालो में नगर अध्यक्ष, देवेंद्र नागपाल राजेश कुमार महामंत्री, धर्मेंद्र, देव सिंह नासबान, इंद्र कुमार, नरेश, राजू, आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *