सफ़ाई मजदूर संघ ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Advertisements

सफ़ाई मजदूर संघ ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : उत्तरप्रदेशीय सफ़ाई मजदूर संघ ने 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अधिशासी अधिकारी को सौंपकर शीघ्र ही उनकी मांगे पूरी किये जाने की बात कही है।

Advertisements

 

शनिवार को उत्तरप्रदेशीय मजदूर सफ़ाई संघ के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने 8 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य को सौंपकर पालिका प्रशासन द्वारा उनकी लंबित समस्याओ के शीघ्र निराकरण करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि गत वर्ष 8 नवम्बर को सफाई कर्मचारियों की हड़ताल होने पर आश्वासन दिया गया था कि उनके पी एफ का पैसा उन्हें मिल जाएगा लेकिन अभी तक उनके पी एफ का पैसा नही दिया गया है।

https://kdtvnews.com/uttarakhand-news-breaking–news—TREND-NEWS-312

 

ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि उनकी मांगों को नही पूरा किया गया तो सफ़ाई मजदूर संघ कोई भी निर्णय लेने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन में मांग की गई है कि सफाई कर्मियों के वेतन से प्रति माह 18 सौ रुपये की कटौती का15 हजार 8 सौ रुपये का भुगतान कराया जाए,नगर की बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए 25 सफ़ाई मजदूर ठेका प्रथा के तहत लगाए जाएं,समस्त सफ़ाई कर्मियों की बीमारी में खर्च की गई धनराशि का भुगतान कराया जाए,संविदा सफाई कर्मियों के बढ़े वेतनमान के एरियर का तत्काल भुगतान कराया जाए,सफाई कर्मचारियों को सफाई यंत्र वितरित किए जाएं,इस दौरान ज्ञापन देने वालो में देवेंद्र नागपाल, राजेश कुमार,राकेश दानव, राजकुमार,धर्मेंद्र, प्रेमपाल, नरेश कुमार, जयप्रकाश, देवसिंह,रजनेश कुमार, इंद्र कुमार, राकेश कुमार, आदि मौजूद रहे।

Advertisements

Leave a Comment