सफाई कर्मचारियों ने पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सफाई मजदूर संघ अध्यक्ष को सौंपा
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर के सफाई कर्मचारियों ने उत्तरप्रदेश सफाई मजदूर महा संघ के कायार्लय पर एकत्र होकर अपनी समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर महा संघ के अध्यक्ष को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देकर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की है।
नगर के सफ़ाई कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर महा संघ के कार्यालय पर एकत्र होकर कहा कि ठेके पर सफाई कर रहे कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने के कारण परिवार की गुजर-बसर करने में कठिनाई आ रही है। इनका वेतन शीघ्र दिलाया जाए। पांच सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया है कि समय पर पुर्ण वेतन उपलब्ध कराया जाए व पी एफ एवं एसआइ की जानकारी दी जाए साथ ही कर्मचारियों को सप्ताहिक अवकाश दिलाया जाए और मृत्यु होने पर अवकाश घोषित किया जाए।
वेतन में हो रही कटौती की सैलरी स्लिप दिलाई जाने की मांग की है। उत्तरप्रदेश सफाई मजदूर महा संघ के अध्यक्ष देवेंद्र नागपाल समस्त कर्मचारियों को समस्या का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने में आकाश, अनुज कपिल अंकुर शिव कुमार अक्षय वाल्मीकिन रजत आकाश वाल्मीकि विपीन वाल्मीकि शालू शनि राजीव राजवीर अमन अभिषेक आदि मौजूद रहे ।।