साहब,ससुर रखता है गंदी नज़र,कहता है मुझसे दोस्ती कर ले ठाकुरद्वारा

Advertisements

साहब,ससुर रखता है गंदी नज़र,कहता है मुझसे दोस्ती कर ले ठाकुरद्वारा

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा :  कलयुगी ससुर ने इंसानियत और रिश्तों को शर्मसार करते हुए अपनी ही पुत्र वधू के सामने गन्दा प्रस्ताव रखा। पीड़ित पुत्र वधू ने कोतवाली पुलिस के सामने सुनाई आपबीती। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोपीवाला की रहने वाली एक युवती की शादी लगभग 7 साल पहले काशीपुर के मोहल्ला महेशपुरा निवासी एक युवक के साथ हुई थी।वर्तमान में विवाहिता दो बच्चों की माँ है।

 

Advertisements

 

 

 

शनिवार को विवाहिता रोती बिलखती कोतवाली पँहुची और उसने जो कुछ बताया वह अपने आप मे काफी शर्मनाक था। विवाहिता का कहना था कि कुछ समय पहले उसके जेठ ने उसके साथ अश्लील हरकतें की थीं इस मामले की शिकायत उसने अपने पति से की थी लेकिन पति ने उसकी शिकायत को अनसुना कर दिया।विवाहिता का कहना है कि अब उसका ससुर काफी दिन से उसपर गंदी नज़र रखता है और उससे कह रहा है कि मुझसे दोस्ती करले तुझे कभी कोई दिक्कत नहीं होगी।

 

 

विवाहिता की बात को पहले तो पुलिस ने महज झूठा आरोप समझा लेकिन जब रविवार को आरोपी ससुर को कोतवाली बुलाया गया और बात आमने सामने हुई तो खुद कलयुगी ससुर ने इस आरोप को कुबूल कर लिया। बताते चलें कि शिकायत के बाद दोनों पक्षो के परिजनों ने मामले में समझौता करने की बात पुलिस से कही जिससे साफ हो जाता है कि पीड़िता पर दबाव बनाया गया होगा कि वह मामले को यंही खत्म कर दे।

 

 

 

अब देखना होगा कि सारा मामला आमने सामने साफ हो जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस आरोपी ससुर के खिलाफ कोई कार्यवाही करती है या फिर इतने संगीन मामले में भी समझौता कराती है।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *