साई क्रिकेट एकेडमी की खिलाड़ी निशी कश्यप का चयन UPCA की U-23 सीनियर वुमेंस टीम में

Advertisements

साई क्रिकेट एकेडमी की खिलाड़ी निशी कश्यप का चयन UPCA की U-23 सीनियर वुमेंस टीम में

 

मोरादाबाद/ बिजनौर : साई क्रिकेट एकेडमी एवं KGK डिग्री कॉलेज में नियमित अभ्यास करने वाली प्रतिभावान महिला क्रिकेटर निशी कश्यप ने एक बार फिर जिले और एकेडमी का नाम रोशन किया है। उनका चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) की अंडर-23 सीनियर वुमेंस टीम में किया गया है।

Advertisements

 

निशी इससे पहले UP की सीनियर महिला टीम तथा अंडर-19 टीम से भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी हैं। निरंतर मेहनत, अनुशासन और शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने एक बार फिर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है।

 

निशी कश्यप के कोच एवं मेंटर श्री सचिन कुमार तोमर,

(एक्स-रेलवे क्रिकेटर एवं ICC प्रमाणित क्रिकेट कोच), ने उनकी सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि “निशी ने हमेशा समर्पण और लगन के साथ मेहनत की है। उनका चयन पूरी तरह से उनके खेल, फिटनेस और निरंतर प्रगति का परिणाम है।”

साई क्रिकेट एकेडमी परिवार ने निशी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

निशी के चयन से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि मोरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों की प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना रही हैं।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *