संभल का कुख्यात एक लाख का ईनामी शहनूर उर्फ शानू को बरेली एसटीएफ ने किया ढेर

Advertisements

संभल का कुख्यात एक लाख का ईनामी शहनूर उर्फ शानू को बरेली एसटीएफ ने किया ढेर

फै़याज़ उद्दीन 

डकैती मर्डर और बलवों के अलग-अलग जिलों में 32 मुकदमे थे दर्ज

Advertisements

 

 

शाहजहांपुर में बरेली एसटीएफ ने संभल के कुख्यात अपराधी शहनूर उर्फ शानू को मुठभेड़ में मार गिराया है।बदमाश के ऊपर एक लाख रुपये का ईनाम था।उसके उपर अलग अलग जिलों में 32 अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।एकाउंटर की सूचना मिलते ही एसपी अशोक कुमार मीणा सीओ सदर ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है।बदमाश को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज लाया गया।जहां डाक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।उसके बाद शव को मारचरी में रखवा दिया है।थाना तिलहर क्षेत्र पिथनापुर के पास एकाउंटर हुआ है।

 

 

 

 

 

जानकारी के अनुसार संभल जिले के रहने वाले शहनूर उर्फ शानू पर अलग अलग थानो में लूट हत्या बलवा और डकैती समेत अन्य धाराओं में 32 मुकदमें दर्ज थे। मैनाठेर थाने में दर्ज मुकदमों में फरार होने पर उसके खिलाफ चार मई एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।तभी से बरेली एसटीएफ यूनिट उसकी तलाश कर रही थी।बुधवार की रात एसटीएफ को सूचना मिली कि इनामी बदमाश तिलहर थाना क्षेत्र में अपने साथियों के साथ निकलने वाला है।तभी एसटीएफ ने तिलहर के पिथनापुर गांव के पास घेराबंदी कर दी।

 

 

 

 

पुलिस को देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दी।इसके बाद एसटीएफ ने भी जवाबी फायरिंग की।जिसमे गोली लगने से बदमाश शहनूर गंभीर रूप से गायल हो गया।उसके बाद बदमाश को मदनापुर सीएचसी लाया गया।हालत गंभीर होने पर उसको राजकीय मेडिकल कालेज लाया गया।जहां डाक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।बदमाश के शव को मारचरी में रखवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।वहीं एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी सौम्या पांडेय और चौक कोतवाली प्रभारी राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।एकाउंटर की जानकारी होते ही एसपी अशोक कुमार मीणा सीओ सदर वीएस वीर कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया है।

 

 

 

 

 

वहीं एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बरेली एसटीएफ यूनिट की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है। संबल का कुख्यात अपराधी शहनूर घायल हुआ था। अस्पताल लाने के बाद डाक्टर ने देखकर उसको मृत घोषित कर दिया है।आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *