यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : संघ कार्यकर्ताओं ने केम्प लगाकर लोगों से संगठन से जुड़ने की अपील की है।इस दौरान 90 युवाओं को संगठन से जोड़ा गया है।
मंगलवार को संघ कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के कोतवाली के निकट जुआइनिंग केम्प लगाया गया। इस दौरान केम्प लगाकर युवाओं और विद्यार्थियों को संघ परिवार में जोड़ने का काम किया गया। इस दौरान लगभग 90 नए सदस्यों को संघ परिवार से जोड़ा गया।
कार्यकर्ताओ ने सभी नए सदस्यों को संघ की पुस्तकों के द्वारा संघ परिवार के बारे में जानकारियां दी।इस मौके पर सह नगर संघ चालक सुनील पूठिया,नगर व्यवस्था प्रमुख मुदित कुमार,मुकुल आकाश, आदित्य,राजकुमार,तथा सह नगर कार्यवाहक दीपक आदि मौजूद रहे।