बागेश्वर धाम और नवनिर्मर्मित राम मंदिर की पैदल यात्रा से लौटे सरजीत का हुआ स्वागत
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बागेश्वर धाम और राम मंदिर पैदल यात्रा कर ठाकुरद्वारा, का किया नाम रोशन,इस दौरान भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने गाँव पहुँचकर सुरजीत का स्वागत किया
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/accused-of-kidnapping-and-rape-of-minor-girl-arrested/
भगतपुर ब्लॉक के मंगावाला गाँव से बागेश्वर धाम और नव निर्मित अयोध्या धाम (श्री राम जी का मंदिर) की 37 दिन की कठिन पैदल यात्रा लगभग (1500 किलोमीटर) सफलतापूर्वक करने के उपरांत सुरजीत के आज अपने गाँव मंगावाला पहुँचने पर ठाकुर अजय प्रताप सिंह, भाजपा पूर्व प्रत्याशी विधानसभा ने फूल माला पहनाकर एवम् पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
पूरे गाँव में उत्साह का वातावरण था और जगह जगह लोगो में पुष्प वर्षा कर सुरजीत का स्वागत किया । सुरजीत ने पूरे गाँव में घूमकर सभी बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और गाँव के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना कर भगवान का धन्यवाद किया । स्वागत करने वालों में जितेंद्र चौधरी, निशांत चौधरी, नवदीप, सतेंद्र, राजेंद्र पाल, आदि प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे ।