यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नव वर्ष के उपलक्ष में निरंकारी सत्संग भवन पर सत्संग का आयोजन किया गया।इस दौरान प्रचारक महात्मा मुखी ब्रह्म प्रकाश गुप्ता जी ने सद्गुरु माता जी के विचारों को संगत के समक्ष रखते हुए कहा कि हमें हर हाल में सतगुरु और परमात्मा का शुकराना करते हुए आने वाले साल में जीवन जीना है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल हमसे जो भूल हुई हैं उनको इस साल ने दोहराएं तथा ब्रह्म ज्ञान की रोशनी में रहकर अच्छे गुणों और विचारों को जीवन में अपना अपनाना है। किसी के साथ भेद-भाव नहीं करना है तथा सभी को ईश्वर की संतान मानते हुए सभी से प्यार करना है।
मंच संचालन प्रेमप्रकाश सिंह ने किया। सत्संग में ओमप्रकाश सिंह, रामकुमार चौहान,छविकांत, मुकेश कुमार चौहान, रघुनाथ सिंह, डॉ दीपक कुमार,पूनम शर्मा, वैशाली गुप्ता, पूनम चौहान, प्रीति,निशा सहित सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया।