स्कूल चलो अभियान और संचारी रोगों पर चला जागरूकता का पहिया, गांव में गूंजी रैली की आवाज़
रिपोर्टर : यामीन विकट
ठाकुरद्वारा – तहसील क्षेत्र के ग्राम टांडा आलम स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में सोमवार को कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिला। स्कूल चलो अभियान और संचारी रोगों से बचाव को लेकर छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने हाथों में बैनर लिए गांव की गलियों में जागरूकता की अलख जगाई।
रैली के माध्यम से ग्रामीणों से 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को सरकारी विद्यालय में प्रवेश दिलाने की अपील की गई। लोगों को बताया गया कि इन विद्यालयों में बच्चों को न केवल मुफ्त शिक्षा मिलती है, बल्कि भोजन, यूनिफॉर्म, किताबें, लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं। साथ ही यह भी बताया गया कि विद्यालयों में सभी शिक्षक प्रशिक्षित हैं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं।
रैली में यह संदेश भी दिया गया कि 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकन कराना जरूरी है। प्रधानाध्यापक नरेंद्र चौहान ने ग्राम टांडा आलम और असालतपुर के ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अब एनसीईआरटी आधारित पाठ्यक्रम से और बेहतर बनेगा। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों की आयु 31 जुलाई 2025 तक 6 वर्ष हो रही है, उन्हें प्राथमिक विद्यालयों में प्रवेश दिलाएं।
सिर्फ शिक्षा ही नहीं, इस रैली के जरिए स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूकता फैलाई गई। लोगों को मलेरिया, हैजा जैसे संचारी रोगों से बचने के लिए मच्छरदानी के प्रयोग, साफ-सफाई बनाए रखने और नालियों में जलभराव न होने देने की सलाह दी गई।
इस रैली में शिक्षक नरेश चंचल, मोहिनी व्यास, कपिल राजपूत, रवि चौधरी, अनिल कुमार, कुलदीप कुमार, रामपाल सिंह, कविंद्र पाल और आंगनबाड़ी कार्यकत्री मुनेश कुमारी ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
—