नगर पालिका बनाम रेलवे सीमा बोर्ड का विवाद सुलझा
एसडीएम अंकुर वर्मा की मध्यस्थता से हुआ समझौता
सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड बूथ सहित एसी वेटिंग रुम की भी बनी सहमति
देवबंद : नगर पालिका परिषद और रेलवे के बीच सीमा बोर्ड को लेकर चल रहा मामला शनिवार को सुलझ गया। एसडीएम अंकुर वर्मा की मध्यस्थता से हुए समझौते में तय हुआ कि पालिका का स्वागत बोर्ड रेलवे के मुख्य द्वार पर ही लगेगा।देवबंद रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए यहां पर पिछले काफी समय से सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है।
लेकिन इसमें नगर पालिका और रेलवे का सीमा को लेकर विवाद शुरु हो गया।जिसके चलते रेलवे के मुख्य गेट का कार्य अधर में लटका हुआ था।इसमें लगातार प्रयास हो रहे थे, लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा था। शनिवार को एसडीएम अंकुर वर्मा पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग और ईओ धीरेंद्र कुमार राय के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और सुंदरीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने रेलवे अधिकारियों के साथ विवाद से संबंधित वार्ता करते हुए दोनों के बीच मध्यस्थता कराई।एसडीएम ने बताया कि बातचीत के बाद तय हुआ कि मुख्य द्वार पर ही पालिका का स्वागत बोर्ड लगाया जाएगा। साधारण वेटिंग रुम को एसी वेटिंग रुम में कंवर्ट किया जाएगा और एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिए एक और फूट ब्रिज बनाए जाने सहित अन्य विवादों का निपटारा कराया गया।