रात के अंधेरे में राजकीय मेडिकल कॉलेज से बाहर सप्लाई हो रही दवाइयों की बड़ी खेप को सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ा
फै़याज़ सागरी
शाहजहांपुर : मेडिकल कालेज के स्टाफ की मिलीभगत से लाखों रुपए की जीवन रक्षक सरकारी दवाइयां मेडिकल कालेज से बाहर भेजी जा रही थी। जिसे गार्ड ने पकड़ लिया। सुरक्षा गार्ड की मानें तो पिछले लंबे समय से सरकारी दवाइयां बाहर भेजने का काला कारोबार चल रहा था। गार्ड के टोंकने पर चालक व उसका सरकारी दवाइयों से भरी पिकअप को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। मेडिकल कालेज में इलाज कराने को आने वाले मरीजों को दवाई के लिए मजबूरन बाहर जाना पड़ता है। क्योंकि मेडिकल कालेज में आने बाली सरकारी दवाइयों को चोरी छुपके बाहर भेजा जाता है।
मेडिकल कालेज के अंदर से चोरी कर लाखों की सरकारी दवाइयां अस्पताल से बाहर ले जाने का प्रथम दृष्टया मामला लग रहा है। राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य राजेश कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। गार्ड की सूचना पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के निर्देश पर दवाईओं से भरी पिकअप को ट्रामा सेंटर के पास खड़ा कर दिया है। मेडिकल कालेज से सरकारी दवा चोरी मामले को अस्पताल प्रशासन दवाने में जुटा है।