किसानों को उन्नत प्रजाति का बीज समर्थन मूल्य पर उपलब्ध कराया जाए

Advertisements

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : बुधवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह ने किसानों की गन्ना सर्वे प्लॉट तथा सट्टे में प्लॉट प्रदर्शन तथा बेसिक कोटा आदि आने वाली शिकायतों के बारे में गन्ना विकास परिषद ठाकुरद्वारा पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक को अवगत कराया गया। विकास निरीक्षक ने बताया कि संज्ञान में आई हुई लगभग सभी शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया है जो शिकायतें अब आ रही है।

 

Advertisements

 

उनका भी निस्तारण तुरंत किया जा रहा है ताकि आगामी पेराई सत्र में किसानों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। हमारा प्रत्येक कर्मचारी किसानों की सेवा में तत्पर है ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ने बताया कि 0238 प्रजाति में रेड रोट बीमारी की शिकायत देखने को मिल रही है इसलिए किसान भाई इस प्रजाति की बुवाई ना करें। इसके स्थान पर नवीनतम गन्ना प्रजातियों की बुवाई करें । गन्ना शोध परिषद से गन्ना विकास परिषद को 499 कुंतल नई प्रजातियों के बीजों का आवंटन हुआ है इच्छुक किसान परिषद कार्यालय अथवा अपने गन्ना पर्यवेक्षक से संपर्क करके बीज प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने शरद कालीन गन्ना बुवाई एवं सह फसली खेती करने का भी किसानों से अनुरोध किया। एवं फसल चक्र किसान जरूर अपनाएं इस बात की अपील की। ज्ञापन के माध्यम से किसान नेता प्रीतम सिंह ने मांग की है कि किसानों को उत्तम प्रजाति के गन्ने का बीज गन्ने के समर्थन मूल्य पर उपलब्ध कराया जाए । इस दौरान किसान रवि कुमार, नीरज कुमार, अमित कुमार, तथा पर्यवेक्षक विद्यासागर, ऋषि राजपूत, नागेंद्र सिंह, कालीदीन, अमरचंद, आदि मौजूद रहे

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *