देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : सोमवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज “भारत में बढ़ती सड़क दुर्घटना”विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने उपस्थित अध्यापक/ अध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा भारत में प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोगों की मृत्यु हो जाती है।

Advertisements

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/access-warrior-beats-sahara-in-premier-league-tournament/

 

और अनेकों लोग घायल हो जाते हैं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए प्रयास सराहनीय हैं किंतु केवल सरकार और सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों के द्वारा किए जा रहे इन अतुल्यनीय कार्यों के बल पर ही इन दुर्घटनाओं को रोकना संभव नहीं है हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम सब जागरूक हो और यातायात के नियमों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पालन करें नशा करके गाड़ी न चलाएं दो पहिया वाहन सवार किसी भी दशा में बिना हेलमेट के वाहन न चलाएं चार पहिया वाहन चालक और उसमें बैठे लोगों को प्राथमिकता से सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए

 

 

हेलमेट के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया। विचार गोष्ठी में धर्मवीर सिंह, जयपाल सिंह, अनिल कुमार, पंकज कुमार, निर्वेश कुमारी, पुष्पा कुमारी, शशि बाला चंचल शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये पूनम शर्मा, ज्योति कुमारी, मनीषा कुमारी, संजना, जयपाल सिंह, हसीन खान, प्रमोद कुमार अभय सक्सैना का विशेष सहयोग रहा।

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment