वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया कोतवाली का औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पहुंच कर औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने कम्प्यूटर रूम मालखाना,हवालात, मेस सहित नवनिर्मित भवन तथा अपराध रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेज का निरीक्षण किया।
मंगलवार को नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने अचानक कोतवाली पंहुचकर निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कोतवाली परिसर बने मालखाने , मैस, हवालात, पुलिस बैरक से लेकर ऑफिस कम्प्यूटर रूम महिला हैल्प डेक्स,को देखा तथा अभिलेखों के रखरखाव व विवेचनाओ का निस्तारण सहित कोतवाली में व्यवस्थाओ को परखा। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निकटवर्ती राज्य उत्तराखंड के बॉर्डर के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वह जनपद में हाल ही में आये हैं इसलिए अभी वह क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं और आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर क्या क्या सुधार किए जा सकते हैं उनपर फोकस कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगर में रात्रि गश्त बढ़ाये जाने के निर्देश दिए।
कोतवाली निरीक्षण के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ नगर में फ्लैगमार्च किया। इस दौरान डिप्टी एसपी राजेश कुमार, कोतवाली प्रभारी राजीव चौधरी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक विपिन कुमार, नितिन कुमार,आसिम खान, रजत कुमार, तेज़ प्रताप सिंह,सतेंद्र सिंह,महिला उपनिरीक्षक आरती अरोरा,सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।