भगवंत सिंह महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अपने अंदर समाज सेवा की भावना को सदैव जिवित रखें, ये बात भगवंत सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के समापन पर प्राचार्य डॉ मोहम्मद मुशाहिद उल्ला खान द्वारा कही गई है।
इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इन सात दिनों में आपने अपने अथक प्रयास, परिश्रम एवं लगन से जो समाज सेवा की है वह सराहनीय है। समापन समारोह के अवसर पर तीनों इकाइयों द्वारा कार्यक्रम अधिकारियों की अगुवाई में रैली निकाल कर ग्रामीणो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।
स्वमसेवको द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि हम छोटे छोटे प्रयास कर के पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं, जैसे प्लास्टिक बैग का उपयोग नही करना है, पुरानी चीजों को फेंकने के बजाय उसका नए तरीकों से उपयोग किया जाना चाहिए,जिन बैटरियों को दोबारा चार्ज किया जा सकता है उनका इस्तेमाल किया जाए,बारिश के पानी का संरक्षण करके तथा बिजली की खपत कम करके भी हम पर्यावरण की वास्तविकता को बनाये रख सकते हैं।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिसके लिए प्रिंस चौहान,राजेश,बब्बू, विनोद,रुवेंद्र कुमार,विनय,विनोद,समीर चौहान,तथा सूफिया को पुरुस्कृत किया गया।