बदायूं में हत्यारे के एनकाउंटर पर शिवपाल ने उठाए सवाल
उवैस दानिश, सम्भल
बदायूं में दो बच्चों की नृशंस हत्या पर सपा महासचिव शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है शिवपाल यादव ने कहा है कि बीजेपी सरकार में लाइन आर्डर फेल है हत्यारे बार्बर के एनकाउंटर पर भी उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि वह हत्याओं का खुलासा कैसे होगा।
बदायूं लोकसभा के दो दिनी चुनावी दौरे पर सम्भल के गांव कल्हा पहुंचे सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में लाइन आर्डर फेल है बदायूं में दो बच्चों की हत्या पर उन्होंने लाइन आर्डर पर सवाल उठाया। वहीं चुनावी दौरे के संबंध में कहा कि बदायूं में सपा की बड़ी जीत होगी। सपा के बाकी प्रत्याशियों की घोषणा पर कहा कि जल्द ही बाकी प्रत्याशियों की घोषणा होगी अभी भाजपा प्रत्याशियों की भी घोषणा नहीं हुई है।
बदायूं से अक्षय यादव को सपा प्रत्याशी बनाए जाने की अटकलों पर कहा कि जिस पार्टी में युवा होते हैं वह बूढ़ी नहीं होती उहोंने हमेशा युवाओं को आगे बढ़ाया है। मुलायम सिंह यादव के बाद अपने सीएम बनने की इच्छा के सवाल पर कहा कि उनकी सीएम बनने की कभी इच्छा नहीं हुई राष्ट्रीय नेतृत्व ये फैसले लेता है विधायक सीएम चुनते हैं उन्होंने भी अखिलेश यादव का समर्थन किया था।