ट्रांसफार्मर में आई कमी, नगर के कई इलाकों की विधुतापूर्ती हुई गुल,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 10 एम वी ए ट्रांसफार्मर की बुशिंग खराब होने के कारण नगर की आधी आबादी को पूरे दिन नही मिली बिजली, शाम 7 बजे तक विधुतापूर्ती हुई शुरू,
गुरुवार की सुबह नगर के विधुतकेन्द्र पर स्थित 10 एम वी ए के ट्रांसफार्मर की बुशिंग खराब हो जाने के कारण नगर के टाऊन सेकेंड, थर्ड, और नवोदय क्षेत्र की विधुतापूर्ती बन्द हो गई । अचानक हुई विधुतापूर्ती के बन्द हो जाने के कारण नगर के एक बड़े क्षेत्र में पीने के पानी की किल्लत हो गई। उधर बुशिंग का सामान लेने जिलामुख्यालय पँहुचे विधुत कर्मियो को जिले पर उक्त सामान नही मिला जिसपर उन्हें रामपुर से सामान लाना पड़ा। शाम को उपखण्ड अधिकारी उमाशंकर सक्सेना, जे ई राकेश कुमार तथा अन्य विधुतकर्मियो ने काफी मशक्कत के बाद ट्रांसफार्मर में आई कमी को दूर कर लगभग 7 बजे विधुतापूर्ती को शुरू किया।